कैबिनेट बैठक में वर्रचुवल शामिल हुए रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिलों के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज
- ऐसा पहली बार हुआ है कि जब जिले का कोई प्रभारी मंत्री अपने प्रभारी जिले से कैबिनेट की बैठक में वर्चुअल शामिल हुआ।
- प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिलों के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज 20 जुलाई से भ्रमण कार्यक्रम पर हैं।
आकाश ज्ञान वाटिका, 27 जुलाई 2021, मंगलवार, रूद्रप्रयाग। भारतीय जनता पार्टी गुप्तकाशी मंडल कार्यसमिति की बैठक में शामिल होने आए जनपद के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में पहुँचकर कैबिनेट की बैठक में वर्चुवल भाग लिया।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं रुद्रप्रयाग एवं चमोली जिलों के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज 20 जुलाई से भ्रमण कार्यक्रम पर हैं। उन्होंने पूर्व में रुद्रप्रयाग एवं चमोली में जिला कार्यसमिति की बैठकों में भाग लेने के बाद अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल में अनेक विकास योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया, उसके पश्चात वह मंगलवार को रुद्रप्रयाग पहुँचे।
उन्होंने गुप्तकाशी में भाजपा मंडल कार्यसमिति की बैठक में प्रतिभाग करने से पूर्व जिला कलेक्ट्रेट पहुँच कर कैबिनेट बैठक में वर्चुअल शामिल हुए।
ऐसा पहली बार हुआ है कि जब जिले का कोई प्रभारी मंत्री अपने प्रभारी जिले से कैबिनेट की बैठक में वर्चुअल शामिल हुआ।
साभार : निशीथ सकलानी, मीडिया प्रभारी,
श्री सतपाल महाराज, मा० मंत्री पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति,
उत्तराखंड सरकार।