उत्तराखण्डताज़ा खबरें
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज
- अहम मुद्दों पर होगी चर्चा
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 जुलाई 2021, बुधवार, देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में बुधवार यानी आज कैबिनेट की बैठक होने जा रही है। नेतृत्व परिवर्तन के बाद यह दूसरी कैबिनेट बैठक है।
माना जा रहा है कि इस बैठक में विभिन्न विभागों में भर्ती प्रक्रिया की अनुमति देने, स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण, उद्योग और परिवहन की नियमावली तथा कृषि से जुड़ी योजनाओं के संबंध में चर्चा हो सकती है। माना जा रहा है कि चुनाव के दृष्टिगत कैबिनेट किसी नई योजना को भी मंजूरी प्रदान कर सकती है।
- पुलिस महकमे में प्रांतीय पुलिस सेवा (पीपीएस) के दो अधिकारियों की भारतीय पुलिस सेवा में शामिल होने पर मुहर लग गई है। मंगलवार को शासन में हुई बैठक में पीपीएस देवेंद्र पिंचा व प्रदीप राय को आइपीएस काडर देने पर सहमति बनी। अब जल्द इसके आदेश जारी हो जाएंगे।
- मंगलवार को सचिवालय में मुख्य सचिव एसएस संधू की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक हुई। इसमें दोनों पुलिस अधिकारियों को आइपीएस बनाने पर मुहर लगाई गई। बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार, सचिव गृह नितेश झा व यूपीएससी के अधिकारी मौजूद थे।