संकट की घड़ी में दिन-रात जनता से साथ : विधायक रायपुर उमेश शर्मा ‘काऊ’ के प्रयास से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर पहुँच चुके हैं देहरादून
विधायक निधि से रायपुर कोविड सेंटर में ICU के निर्माण का कार्य आरंभ
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 अप्रैल 2021, शुक्रवार, देहरादून। कोरोना महामारी के इन संकट के क्षणों में आज कई कोरोना संक्रमितों को अपने प्राणों की रक्षा के लिए प्राणवायु ऑक्सीजन और ICU की जरूरत है, लेकिन दिन-प्रतिदिन बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों के सामने इन प्राण रक्षक चीजों की कमी न हो इसका रात-दिन ग्राउंड में उतरकर, जनता व पीड़ितों के बीच पहुँचकर प्रयासरत है रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’।
जब रायपुर विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ ने देखा कि ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमितों को अपनी जान का खतरा है तो उन्होंने अपने प्रयासों से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर मंगाये जो आज गुजरात से देहरादून पहुँच चुके हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपनी विधयक निधि से रायपुर कोविड सेंटर में विधायक निधि से ICU के निर्माण का कार्य आरंभ कर दिया है।
[box type=”shadow” ][highlight]”रायपुर कोविड सेंटर में विधायक निधि से ICU के निर्माण का कार्य आरंभ कर रहा हूँ । मेरा प्रयास रहेगा कि आगामी 4 दिनों में हम 30 बेड का ICU शुरू कर दें, जिसमें सभी आधुनिक उपकरण उपचार हेतु हों। मैं माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत, सरकार, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं मेरे रायपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभी चिकित्सकों का आभार व्यक्त करता हूँ। मैं विशेष आभारी हूँ डॉक्टर मुकेश कुमार गुप्ता, प्रबंध निदेशक कनिष्क अस्पताल, अजबपुर, देहरादून, जिन्होंने मेरे निवेदन पर अपनी विशेषज्ञ टीम के पर्यवेक्षण में कोविड सेंटर में उपरोक्त कार्य करवाने में सहायता देने में सहमती दी है। हम मिलकर जल्द ही 30 बेड का ICU आराम्भ कर देंगे।” : उमेश शर्मा ‘काऊ’, विधायक रायपुर[/highlight][/box]
आज विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ की इसी कार्यशैली की सोशल मीडिया में हर तरफ सराहना हो रही है।
[box type=”shadow” ]साभार : समाजसेवियों की फेसबुक वॉल से :
“इसी लिये लोग दीवानें हैं आपके” आपका काम बोलता है, माननीय विधायक रायपुर श्री उमेश शर्मा (काऊ) के द्वारा गुजरात से मंगवाये गये 200 ऑक्सीजन सिलिंडर आज देहरादून पहुँच गये हैं व देहरादून के सरकारी हॉस्पिटल में दे भी दिये गये हैं। आदरणीय विधायक जी को दिल से आभार, जो इस सकंट की घड़ी में सभी का साथ दे रहें है।” : ऋषि नंदा, वरिष्ठ समाजसेवी
“देहरादून की रायपुर विधानसभा से विधायक उमेश शर्मा काऊ के काम करने का तरीका प्रभावित करता है।
काश हर विधायक इनकी तरह 200-200 ऑक्सीजन सिलेंडर अपने-अपने क्षेत्र के कोविड सेंटर को दान करता….कुछ तो राहत मिलती…..” : वरिष्ठ पत्रकार एवं समाजसेवी अवधेश नौटियाल“धन्यवाद रायपुर विधानसभा श्री उमेश शर्मा काऊ जी का जिनके प्रयास से 200 ऑक्सीजन सिलेंडर देहरादून पहुँच चुके हैं।” : उपेंद्र बडोनी, भाजपा नेता एवं समाजसेवी[/box]
‘आकाश ज्ञान वाटिका परिवार’ संकट की इस घड़ी में विधायक उमेश शर्मा ‘काऊ’ द्वारा दिन-रात किये जा रहे प्रयासों की सराहना कर उन्हें उनके इस जज़्बे को सलाम करता है। निश्चित तौर पर संकट दौर में, जहाँ लोगों की जान पर बन आयी है और हर कोई इस महामारी से डरा सहमा सा है, हमें राजनीति एवं अन्य रुकावटों से ऊपर उठकर कार्य करने चाहिए और उच्च मानसिकता का उदाहरण पेश करना चाहिए, जो निश्चित तौर पर रायपुर विधायक पेश कर रहे हैं। उनके इन कार्यों में आज न जाने कितने पीड़ित परिवारों को आशा की एक किरण नजर आ रही होगी।