“जनता की उम्मीदों के अनुसार होगा बजट आम बजट – 2021” : वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर
आकाश ज्ञान वाटिका, १ फ़रवरी २०२१, सोमवार। आम बजट 2021 को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सोमवार को पेश करेंगी। इसके लिए तमाम मंत्री संसद पहुंच रहे हैं। वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि बजट लोगों की उम्मीदों के अनुसार होगा। बजट को तैयार करते वक्त देश को आत्मनिर्भर बनाना और इकोनॉमी को मजबूती देने की बात को ध्यान में रखा गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का मंत्र ‘सबका साथ, सबका विकास है। उन्होंने कहा कि आम बजट में आम आदमी का ध्यान रखा जाएगा और यह उनकी उम्मीदों पर खरा उतरेगा। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार ने ‘सबका साथ, सबका विकास की नीति पर बजट को तैयार किया है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि केंद्र सरकार ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा करके अर्थव्यवस्था को महामारी से बचाकर पटरी पर लाने का काम किया है। उल्लेखनीय है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज लोकसभा में मोदी 2.0 सरकार का तीसरा बजट पेश करने जा रही हैं। यह बतौर वित्त मंत्री भी उनका तीसरा बजट है।
अनुराग ठाकुर ने संसद आने से पहले भगवान की पूजा की। देश की आर्थिक तरक्की के लिए इस बजट को रोडमैप बजट माना जा रहा है।