ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कोरोना वायरस (COVID -19) संक्रमण जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव
आकाश ज्ञान वाटिका। शुक्रवार, 27 मार्च, 2020(शुक्रवार)। दुनियां भर में कोरोना वायरस का कहर दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना वायरस से दुनिया भर में अब तक पाँच लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं जबकि छब्बीस हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। यह एक चौकाने वाली दुःखद समाचार है कि पहले ब्रिटेन के प्रिंस चार्ल्स कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे और अब ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की कोरोना वायरस (COVID -19) संक्रमण जाँच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।
बोरिस जॉनसन ने आज खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने लिखा, “पिछले 24 घंटों में मुझमें हल्के लक्षण दिखे हैं और मेरी कोरोना वायरस की टेस्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मैं सेल्फ आइसोलेशन में जा रहा हूँ लेकिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सरकार का नेतृत्व करता रहूंगा। हम साथ मिलकर इस वायरस को हरा सकते हैं।”
भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ब्रिटिश के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को लेकर ट्वीट किया, “आप एक योद्धा हैं और इस चुनौती से बखूबी निपट लेंगे।”