बाॅलीवुड हस्तियों ने माना उत्तराखंड की वादियां पूरी तरह फिल्मों की शूटिंग के लिए मुफीद हैं
आकाश ज्ञान वाटिका (देहरादून/मसूरी)। उत्तराखंड राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर मसूरी में आयोजित एक कार्यक्रम में बॉलीवुड की कई हस्तियों ने माना कि उत्तराखंड में फिल्मों की शूटिंग के लिए अपार संभावनाएं हैं। उत्तराखंड की प्राकृतिक सुंदरता से बॉलीवुड भी अभिभूत है। कहा कि उत्तराखंड की वादियां पूरी तरह फिल्मों की शूटिंग के मुफीद हैं, बस जरूरत है, यहां मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने की। ऐसा होने पर बॉलीवुड का हर निर्माता-निर्देशक यहां आने से खुद को रोक नहीं पाएगा। क्योंकि, यहां की खूबसूरती दिल को सुकून देती हैं। कई लोकेशन तो ऐसी हैं, जो विदेशों को भी मात देती हैं। यही वजह है कि बीते कुछ वर्षों से फिल्मकार उत्तराखंड की तरफ खिंचे चले आ रहे हैं। हाल ही में कई फिल्मों की शूटिंग राज्य में हुई है।
इस अवसर पर छोटे पर्दे की अभिनेत्री रूप दुर्गापाल ने कहा कि मैं खुद उत्तराखंड की मूलनिवासी हूँ। प्रकृति ने इस राज्य को अनुपम सुंदरता प्रदान की है। यहां पर इसके लिए जरूरी है कि फिल्म निर्माताओं को यहां आने के लिए आकर्षित किया जाए।निर्माता-निर्देशक भरतबाला ने कहा कि उत्तराखंड पर्यटन व फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण स्थान है। मैंने इनक्रेडिबल इंडिया के लिए कैंपेन किया है और एक फिल्म व वंदे मातरम् बनाया है। यहां आकर पहले दिन ही मैं बहुत एक्साइटमेंट महसूस कर रहा हूं। अगर यहां के युवाओं को फिल्म निर्माण से जोड़ लें तो इंडस्ट्री को बाहर से युवाओं को लाने की जरूरत नहीं पड़ेगी।अभिनेता जैकी भगनानी ने कहा कि मैं उत्तराखंड की सुंदरता से अभिभूत हूं। फिल्मों की शूटिंग के लिए अगर यहां मूलभूत सुविधाएं मिलें तो बहुत फिल्म निर्माता यहाँ आकर फिल्मों की सूटिंग करेंगे।