भाजयुमो की सराहनीय पहल – रक्तदान शिविर का आयोजन कर 123 यूनिट रक्तदान किया
आकाश ज्ञान वाटिका, रविवार, 17 मई 2020, देहरादून। रक्तदान जीवनदान के सामान है और इसे महादान मन गया है। आज कोविड-19 संक्रमण के चलते देशव्यापी लॉकडाउन में एक आम रक्तदाता भी ब्लड बैंक तक जाने में असमर्थ रहता है या भय महसूस करता है, जिसके चलते रक्तकोष में रक्त की कमी होना स्वाभाविक है। जबकि इस समय खून की आवश्यकता अधिक पड़ सकती है। ऐसे वक्त में समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी को समझने वाले एवं सकारात्मक सोच रखने वाले लोग आगे आते हैं और दूसरों को जीवनदान देने के लिए रक्तदान करते हैं।
[box type=”shadow” ]महानगर भारतीय जनता युवा मोर्चा की सराहनीय पहल
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के आह्वान पर एवं महामंत्री गुंजन सुखीजा के दिशनिर्देशों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के बैनर तले भाजयुमो नेता श्याम पंत, वरुण वालिया, कृष्णा राठौर एवं पूनम ममगाई के द्वारा कल शनिवार, 16 मई 2020 को डॉ० श्यामा प्रसाद मुखर्जी मण्डल स्थित साई गेस्ट हाउस में रक्त दान शिविर का आयोजन द्वारा किया गया। इस रक्तदान शिविर में 123 यूनिट रक्तदान किया गया ।
इस अवसर पर धर्मपुर विधायक विनोद चमोली, महानगर अध्यक्ष सीताराम भट्ट, मण्डल अध्यक्ष पूनम मंमगई द्वारा रक्त दाताओं के ऊपर पुष्प वर्षा करके, उनको प्रोत्साहित किया गया तथा युवा मोर्चा द्वारा प्रत्यके रक्तदाता को सेनिटाइज़र, मास्क, जूस, केला और पानी की बोतल वितरित की गई।
निरंतर रक्तदान शिविर लगाये जाने पर विधायक विनोद चोमली और महानगर अध्यक्ष सीता राम भट्ट द्वारा महानगर भारतीय जनता युवा मोर्चा की सराहना की गई।
इस मौके पर महामंत्री राजेश रावत, महामंत्री भावना चौधरी, रिंकू, शंकर, सौरभ कपूर, संजय तोमर, सूरज रावल, गणेश डबराल, सगर सोनकर आदि सभी का सहयोग सराहनीय रहा।[/box]
[highlight]रक्तदान न केवल एक व्यक्ति को नया जीवन दान देता है, बल्कि यह रक्तदाता को भी स्वस्थ बनाये रखने में मद्दत करता है।[/highlight]