Breaking News :
>>स्वास्थ्य विभाग को मिले 352 एएनएम>>ट्रंप की नीतियां हिंदुओं पर सर्वाधिक भारी>>श्री बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने का कार्यक्रम जारी>>चलती ट्रेन में रील बनाना अब पड़ेगा भारी, रेलवे ने जारी किए सख्त निर्देश>>ऊर्जा निगमों में ब्याप्त भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर हाईकोर्ट में जनहित याचिका दाखिल करेंगे एडवोकेट विकेश सिंह नेगी>>उत्तराखंड बनेगा राष्ट्रीय खेलों की तैयारियों में हेलिकॉप्टर से उड़ान भरने वाला पहला राज्य >>प्रतीक गांधी-दिव्येंदू की फिल्म ‘अग्नि’ का धांसू टीजर आउट, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा>>दुर्घटनाओं का बढ़ना चिंता का विषय, रोकथाम के लिए सुरक्षात्मक उपायों पर दिया जाए ध्यान- मुख्यमंत्री धामी >>महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा कक्ष में लगी भीषण आग, 10 मासूमों की मौत>>क्या दूध पीने से कम हो जाती है एसिडिटी, आइए मिलकर जानें इस मिथक की सच्चाई>>कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने केदारनाथ में तेज किया प्रचार-प्रसार, कांग्रेस पर लगाया जनता की अनदेखी का आरोप>>चौथे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हराया, 3-1 से सीरीज की अपने नाम >>मुख्यमंत्री धामी ने ‘आदि गौरव महोत्सव’ कार्यक्रम में किया प्रतिभाग>>अमेरिका के साथ भारत के संबंध अब भी अच्छे>>सीएम धामी ने पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र>>पीएम स्वनिधि योजना में उत्तराखंड ने हासिल किया शत – प्रतिशत लक्ष्य>>देश तभी सही मायने में विकसित होगा जब विकास की मुख्यधारा में होंगे आदिवासी समुदाय- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू >>कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आज हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मां गंगा को नमन कर लगाई आस्था की डुबकी>>उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित, आयोग ने जारी की सूचना>>पेड़-पौधे लगाते समय हो जाएं सावधान, नहीं तो बढ़ सकता है इन 6 बीमारियों का खतरा
राजनैतिक-गतिविधियाँ

धर्मशाला उपचुनाव में भाजपा प्रत्‍याशी विशाल नैहरिया जीते,और पच्‍छाद से रीना कश्‍यप आगे चल रही हैं

धर्मशाला से भाजपा प्रत्‍याशी विशाल नैहरिया जीत गए हैं। पच्‍छाद में मुकाबला कड़ा प्रतीत हो रहा है। हालांकि भाजपा प्रत्‍याशी रीना कश्‍यप आगे हैं। सातवें चरण में जीआर मुसाफिर को 2474, रीना कश्यप 1969 और दयाल प्‍यारी को 1401 वोट पड़े। भाजपा प्रत्‍याशी रीना कश्यप की लीड 1690 वोट तक पहुंच गई है। छठे राउंड तक कांग्रेस के जीआर मुसाफिर 15121, भाजपा प्रत्‍याशी रीना कश्यप 17316, दयाल प्‍यारी को 8093 वोट मिले हैं। रीना कश्यप 2195 मत से आगे चल रही हैं।

धर्मशाला में नाैवें राउंड में विशाल नैहरिया को 23397 और राकेश चौधरी को 16772 वोट पड़े हैं। इस तरह 6673 मतों से विशाल ने बढ़त बनाई। बैलेट पेपर के वोट जुड़ने के बाद विशाल 6758 मत से जीत दर्ज कर गए। पच्‍छाद में भी भाजपा प्रत्‍याशी रीना कश्‍यप आगे चल रही हैं। उधर, पच्‍छाद विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्‍याशी की लीड 2593 पहुंच गई है। जीआर मुसापिफर दूसरे नंबर चल रहे हैं। चौथे चरण में जीआर मुसाफिर के मुकाबले रीना कश्‍यप ने 3063 मतों की लीड हासिल कर ली है। पांचवे चरण में जीआर मुसाफिर को 12525, रीना कश्यप को 15072, दयाल प्‍यारी को 5665 वोट पड़े। भाजपा प्रत्‍याशी रीना कश्यप 2547 मत से आगे चल रही हैं।

सातवें राउंड में भी राकेश चौधरी ने भाजपा के विशाल नैहरिया के सामने चुनौती पेश की है। इस राउंड में विजय इंद्र कर्ण कांग्रेस को 6846, विशाल नैहरिया को 17222, पुनीश पाधा आज़ाद को 2219 व राकेश चौधरी को 12877 वोट पड़े हैं। विशाल नैहरिया की लीड कम होकर 4345 पहुंच गई। कुल 40770 मतों की गणना हो चुकी है।

छठे राउंड में राकेश चौधरी को चार हजार से अधिक वोट पड़े और विशाल नैहरिया की लीड़ घटकर 4572 पहुंच गई। पांचवें राउंड में 7106 मतों से आगे हो गए हैं। वहीं, कांग्रेस प्रत्‍याशी तीसरे नंबर पर खिसक गए हैं। आजाद प्रत्‍याशी राकेश चौधरी दूसरे नंबर पर आ गए हैं। विजय इंद्र कर्ण 5607 और राकेश चौधरी को 6573 मत पड़े हैं।

धर्मशाला में चौथे राउंड में विशाल नैहरिया 6734 मतों से आगे बढ़ गए। चौथे राउंड में विजय इंद्र कर्ण कांग्रेस 4868, विशाल नैहरिया भाजपा 11602, निशा कटोच आज़ाद 181, पुनीश पाधा 1866, मनोहर धीमान आज़ाद 234, राकेश चौधरी आज़ाद 3608, सुभाष शुक्ला आज़ाद 118 व नोटा:-201 को पड़े हैं। कुल 22678 मतों की गणना हो चुकी है।

तीसरे राउंड में विशाल नैहरिया ने 4517 वोट की बढ़त बना ली है। विशाल को 8761, कांग्रेस प्रत्‍याशी 4244 और आजाद प्रत्‍याशी राकेश चौधरी को 1633 वोट मिले हैं। दूसरे राउंड में विशाल नैहरिया ने 3007 मतों की बढ़त बना ली है। पच्‍छाद में भी भाजपा प्रत्‍याशी आगे चल रही हैं। पहले राउंड में भाजपा की रीना कश्‍यप को 3881, कांग्रेस के जीआर मुसाफिर को 2338 व आजाद प्रत्‍याशी को 385 मत पड़े हैं।

भाजपा प्रत्याशी 1543 वोट से आगे हैं। पहले राउंड में विशाल कांग्रेस प्रत्‍याशी विजय इंद्र कर्ण से 1200 वोट से आगे हैं। विशाल नैहरिया को 2730, कांग्रेस प्रत्‍याशी 1543 व आजाद प्रत्‍याशी राकेश चौधरी 282 वोट मिले हैं। पहले राउंड में 4735 मतों की गणना हुई।

राजकीय स्‍नातकोत्‍तर महाविद्यालय धर्मशाला के प्रयास भवन में सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो गई। सर्विस वोट की मतणगना पूरी हो गई, साढ़े आठ बजे के करीब ईवीएम खुल गईं। धर्मशाला प्रयास भवन में बनाए गए मतगणना केंद्र के बाहर और अंदर हर आने-जाने वालों सहित मतगणना भी पूरी तरह से सीसीटीवी के दायरे में है। उधर, जिला सिरमौर के पच्‍छाद विधानसभा क्षेत्र में हुए उपचुनाव के लिए राजगढ़ कॉलेज में स्‍ट्रांग रूम में मतगणना शुरू हो चुकी है। दोनों हलकों के प्रत्‍याशी मतगणना केंद्र पर पहुंच गए हैं। पच्‍छाद में 568 पोस्टल बैलेट हैं व भारतीय सेना के 264 बैलेट पेपर की गणना के बाद ईवीएम की काउंटिंग शुरू हुई।

धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव के लिए कुल सात प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे, लेकिन मुख्य मुकाबला भाजपा, कांग्रेस व एक निर्दलीय के बीच माना जा रहा था। उपचुनाव के लिए कुल 65.38 फीसद मतदान हुआ था। दूसरी तरफ परिणाम आने से पहले कांग्रेस के प्रत्याशी विजय इंद्र कर्ण ने चुनाव परिणाम से पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री सुधीर शर्मा पर उपचुनाव को लेकर कई सवाल भी खड़े कर दिए हैं। उनका आरोप है कि सुधीर शर्मा ने कांग्रेस नहीं बल्कि भाजपा के पक्ष में मतदान की बात मतदाताओं से की है। कांग्रेस में इन दोनों ही नेताओं की आपसी लड़ाई भी जगजाहिर रही।

उपचुनाव में भाजपा से टिकट को लेकर एक बगावती सुर राकेश चौधरी का भी रहा और वह टिकट न मिलने पर आजाद ही चुनाव मैदान में उतरे थे। वहीं भाजपा प्रत्याशी विशाल नैहरिया की जीत के लिए खुद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सहित जिला कांगड़ा के सभी मंत्रियों व विधायकों ने पूरा जोर लगाया था और आखिरकर उन्‍होंने जीत हासिल कर ली।

Loading

Ghanshyam Chandra Joshi

AKASH GYAN VATIKA (www.akashgyanvatika.com) is one of the leading and fastest going web news portal which provides latest information about the Political, Social, Environmental, entertainment, sports etc. I, GHANSHYAM CHANDRA JOSHI, EDITOR, AKASH GYAN VATIKA provide news and articles about the abovementioned subject and am also provide latest/current state/national/international news on various subject.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!