रेलवे की एनटीपीसी प्रतियोगिता परीक्षा में धांधली के विरोध में छात्रों का बिहार बंद
पटना सहित कई जिलों में जगह-जगह सड़क जाम का नजारा
आकाश ज्ञान वाटिका, 28 जनवरी 2022, शुक्रवार, पटना। रेलवे की गैर तकनीकी लोकप्रिय संवर्ग की भर्ती परीक्षा में धांधली के आरोप में छात्र आंदोलन लगातार बढ़ता दिख रहा है। आंदोलन के पांचवे दिन शुक्रवार को छात्र संगठनों ने बिहार बंद का आह्वान किया है। इसे कई छात्र संगठनों व महागठबंधन के घटक दलों सहित विपक्ष ने समर्थन दिया है। इस मामले में बिहार में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में भारतीय जनता पार्टी को छोड़कर छोड़ कर सभी घटक दल भी बंद समर्थकों के साथ खड़े दिख रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने पटना में जगह-जगह सड़क जाम कर दिया है। अभी तक पटना, दरभंगा, वैशाली, मोतिहारी, आरा व समस्तीपुर सहित कई जगहों से सड़क जाम की खबरें मिल रहीं हैं। पटना, भागलपुर व दरभंगा में ट्रेनें भी रोकी गईं हैं। इस बीच छात्रों को भड़काने के आरोपित पटना के खान सर (Khan Sir) ने छात्रों से आंदोलन में शामिल नहीं होने की अपील कर दी है। बंद को देखते हुए पूरे राज्य में पुलिस अलर्ट मोड में है।
छात्रों के बिहार बंद को विपक्षी महागठबंधन सहित कई अन्य दलों का भी समर्थन मिला है। बंद के समर्थन में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंघन (NDA) में शामिल हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) व विकासशील इंसान पार्टी (VIP) भी हैं।
छात्रों के आंदोलन के समर्थन में सत्ताधारी एनडीए में बीजेपी को छोड़ सभी घटक दल आ गए हैं। जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने ट्वीट कर कहा कि खान सर व अन्य कोचिंग संस्थानों के लोग बिहार तथा देश के गरीबों व युवाओं का भविष्य बनाते हैं। रेलवे व पुलिस को उनके खिलाफ दर्ज मुकदमों को अविलंब वापस लेना चाहिए। साथ ही छात्रों को भी शांति बनाए रखना चाहिए। ललन सिंह ने कहा बिहार व यूपी सहित अन्य राज्यों में छात्रों का आंदोलन रेलवे परीक्षा की प्रक्रिया व परिणाम के विरुद्ध प्रतिक्रिया है। सत्ताधारी दल ‘हम’ के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यतंत्री जीतन राम मांझी ने कहा है कि अब वक्त आ गया है कि सरकार रोजगार के विषय में बात करे। ऐसा नहीं करने के परिणाम भयानक होंगे। खान सर सहित अन्य शिक्षकों पर मुकदमे से आंदोलन और भड़क सकता है। सत्ताधारी वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने भी बिहार बंद को अपना नैतिक समर्थन दिया है। मुकेश सहनी जी ने कहा कि अधिकारों के लिए आवाज उठाने को हर नौजवान स्वतंत्र है। वीआईपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता देव ज्योति ने छात्रों से शांतिपूर्ण तरीके से अपना विरोध जताने को कहा।
रेलवे के इस डैमेज कंट्रोल के बावजूद छात्र मानने के लिए तैयार नहीं हैं। रिजल्ट के विरोध में आइसा, एआइएसएफ, एनएसयूआइ, एनौस, छात्र आरजेडी, एआइडीएसओ सहित एक दर्जन से अधिक छात्र संगठनों ने शुक्रवार को बिहार बंद का आह्वान किया है। बंद के समर्थन में विभिन्न राजनीतिक दल भी आ गए हैं। छात्र संगठन एआईएसए, एआईएसएफ तथा एनएसयूआई ने समर्थन देने की घोषणा की है।
बिहार बंद के दौरान पटना में एआइएसएफ के छात्रों ने हंगामा किया है। उन्होंने गांधी मैदान स्थित मैकडोनाल्ड में तोड़फोड़ की है। बंद समर्थकों ने जहानाबाद व अरवल में सड़कों पर आक्रोश मार्च निकाला। जहानाबाद और अरवल जिलाें में अबतक बंदी का कोई खास असर नहीं है। बाजार की अधिकांश दुकानें खुली हैं। निजी व छोटे यात्री वाहनों का परिचालन जारी है। भारी वाहनों का परिचालन बंद है। हालांकि, बंद समर्थक घूम-घूमकर लोगों से बंदी में सहयोग करने की अपील कर रहे हैं।11:20 AM- बंद समर्थकों ने आरा में आरा-पटना राजमार्ग को जाम कर दिया है। आइसा व माले कार्यकर्ताओं ने आरा बस स्टैंड के समीप जाम किया है। इससे पूर्व अबर पुल के समीप सड़क जाम कर कर विरोध-प्रदर्शन व टायर जलाकर आगजनी की।