Breaking News :
>>सीएम धामी ने पीएम जनमन योजना के लाभार्थियों को प्रदान किए प्रमाण पत्र>>पीएम स्वनिधि योजना में उत्तराखंड ने हासिल किया शत – प्रतिशत लक्ष्य>>देश तभी सही मायने में विकसित होगा जब विकास की मुख्यधारा में होंगे आदिवासी समुदाय- राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू >>कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए आज हर की पैड़ी पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़, मां गंगा को नमन कर लगाई आस्था की डुबकी>>उत्तराखंड पीसीएस मुख्य परीक्षा स्थगित, आयोग ने जारी की सूचना>>पेड़-पौधे लगाते समय हो जाएं सावधान, नहीं तो बढ़ सकता है इन 6 बीमारियों का खतरा>>कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने केदारनाथ उपचुनाव में तेज किया प्रचार, कांग्रेस पर किए तीखे हमले>>दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण पर नियंत्रण के लिए GRAP-3 लागू, आज से कई गतिविधियों पर प्रतिबंध>>श्रीनगर बैकुंठ चतुर्दशी मेला राज्य की अनमोल धरोहर- मुख्यमंत्री>>दशकों से अमेरिका और वैश्वीकरण एक-दूसरे का पर्याय>>सरकार होम स्टे योजना को बढ़ावा देकर युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ रही है- महाराज>>सीआईएमएस एंड यूआईएचएमटी ग्रुप ऑफ कॉलेज देहरादून आपदा प्रभावितों को नि:शुल्क उच्च शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध- ललित जोशी>>मुख्यमंत्री धामी ने जौलजीबी मेला-2024 का किया शुभारंभ>>मुख्य सचिव ने की स्मार्ट मीटरिंग के कार्यों की समीक्षा >>टीरा’ ने जियो वर्ल्ड प्लाजा में लॉन्च किया लग्जरी ब्यूटी स्टोर>>फिल्म स्टार मनोज बाजपेई को जमीन खरीदवाने के लिए ताक पर रख दिए गए नियम- कायदे >>सुबह उठने पर महसूस होती है थकान? ऊर्जा के लिए खाएं ये 5 खाद्य पदार्थ>>बिना सत्र ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में नजर आई गहमागहमी>>तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 11 रनों से हराया, सीरीज में 2-1 की बनाई बढ़त>>पराजय को सामने देख अब प्रपंच रच रही है कांग्रेस, जनता देख रही है इनकी कुटिलता और झूठे पैंतरे – रेखा आर्या
उत्तराखण्डराजनैतिक-गतिविधियाँ

भावना पांडे ने किया सवाल, आंदोलनकारी युवाओं और महिलाओं की सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा ?

आकाश ज्ञान वाटिका, 02 दिसम्बर 2021, गुरुवार, देहरादून। जनता कैबिनेट पार्टी की केंद्रीय अध्यक्ष भावना पांडे बीते काफी दिनों से उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं के धरने व प्रदर्शन को समर्थन देती आ रही हैं। इसी क्रम में अब उन्होंने पीआरडी जवानों के समर्थन में उनकी मांगों को लेकर हुंकार भरी है।

गुरुवार को गाँधी पार्क पर एकत्र हुए पीआरडी जवानों के धरने को समर्थन देने पहुंची जेसीपी मुखिया एवँ राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे का पीआरडी जवानों के द्वारा फूलमाला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया एवँ उन्हें सम्मानित किया गया।

इस दौरान पीआरडी जवानों की पीड़ा को व्यक्त करते हुए भावना पांडे ने कहा कि सरकार के द्वारा इन नौजवानों से काम तो खूब लिया जाता है लेकिन जब इनके हित व अधिकारों की बात की जाती है तो सरकार अपना पल्ला झाड़ लेती है।

राज्य आंदोलनकारी भावना पांडे ने बड़ा सवाल उठाते हुए कहा कि हमने इतनी यातनाएं सहकर क्या पृथक उत्तराखंड राज्य इसी दिन के लिए लिया था कि हमारी युवा पीढ़ी सड़कों पर भूखी-प्यासी रहकर आंदोलन करे और नेता लोग हेलीकॉप्टरों में घूमें व एसी कमरों में बैठकर सत्ता की मलाई खाएं। उन्होंने पीआरडी जवानों की समस्याओं का मुद्दा उठाते हुए सरकार से पूछा कि दिन-रात मेहनत से कार्य करने वाले एवँ कोरोना काल के दौरान अपनी जान जोखिम में डालकर सेवा करने वाले इन नौजवानों के साथ ये अन्याय क्यों किया जा रहा है। आखिर सरकार इनकी मांगों को कब सुनेगी और कब इनकी सुध लेगी।

भावना पांडे ने कहा कि पीआरडी जवानों की ही तरह आज राज्य के कईं युवा अपनी मांगों को लेकर धरना दे रहे हैं व भूखे-प्यासे रहकर अनशन कर रहे हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री धामी से सवाल पूछते हुए कहा कि क्या  सरकार को इन बेरोजगार युवाओं पर जरा भी तरस नहीं आता है।

उन्होंने कहा कि भीषण सर्दी के इस मौसम में ये आंदोलनकारी युवा खुले आसमान के नीचे तंबुओं में सोने को विवश हैं, जिनमें कुछ युवतियां व महिलाएं भी शामिल हैं। आखिर इनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा और यदि इन बेरोजगार युवाओं को कुुुछ हो जाता है तो इसके लिए कौन उत्तरदायी होगा।

भावना पांडे ने कहा कि वे उत्तराखंड की आंदोलनकारी बेटी हैं और बाबा केदारनाथ ने ही उन्हें बेरोजगार युवाओं की मदद के लिए भेजा है। उन्होंने कहा कि जबतक सरकार आंदोलन कर रहे बेरोजगार युवाओं की मांगों को नहीं सुन लेती और इन युवाओं को इंसाफ नहीं मिल जाता, तब तक उनका ये समर्थन और ये लड़ाई यूँ ही जारी रहेगी।

जेसीपी अध्यक्ष भावना पांडे ने कहा कि  उन्होंने उत्तराखंड की महिलाओं और युवाओं के हितों को ध्यान में रखकर ही जनता कैबिनेट पार्टी का निर्माण किया है। उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में ये बेरोजगार युवा व महिलाएं ही इस सरकार का घमंड तोड़ेंगे और भाजपा को सबक सिखाएंगे।

Loading

error: Content is protected !!