भा.ज.यु.मो. के जिलाध्यक्षों के नामों का ऐलान, साथ ही 92-सदस्यीय प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 5 नवम्बर 2020, देहरादून। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के जिलाध्यक्षों के नामों के ऐलान साथ ही 92-सदस्यीय प्रांतीय कार्यकारिणी की घोषणा कर दी गई है।
भाजयुमो की प्रांतीय कार्यकारिणी और जिला इकाइयों के अध्यक्ष के लिए आए नामों को लेकर भाजपा का प्रदेश नेतृत्व पसोपेश में था। असल में प्रदेश कार्यकारिणी के लिए अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष और जिला इकाई के लिए 30 वर्ष निर्धारित है। इस बार बड़ी संख्या में ऐसे युवाओं के आवेदन भी आए थे, जो यह आयु सीमा पार कर चुके हैं। इसे लेकर लंबे समय से चल रही जिद्दोजहद चल रही थी। आखिरकार तय आयु सीमा के अंतर्गत आने वाले आवेदनों पर मंथन हुआ। बुधवार देर रात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अनुमोदन के बाद भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने प्रांतीय कार्यकारिणी के साथ ही जिलाध्यक्षों की सूची जारी कर दी।
[box type=”shadow” ]प्रदेश कार्यकारिणी में :
मधुसूदन जोशी, नीरज पंत, कन्हैया खेवडिया, सिद्धार्थ अग्रवाल, रवि पाल व सुरेश गड़िया उपाध्यक्ष,
रंजन बर्गली व हरजीत महामंत्री और विपुल मैंदोली कोषाध्यक्ष बनाए गए हैं।
इसके अलावा कार्यकारिणी मे छह महामंत्री, एक मीडिया प्रभारी व छह सह-मीडिया प्रभारी, पॉँच प्रवक्ताओं के अलावा गढ़वाल व कुमाऊँ मंडलों के संयोजक, सह संयोजक सहित विभिन्न गतिविधियों के संयोजक व सह संयोजक शामिल किए गए हैं।
जिलाध्यक्षों में :
हरिमोहन को उत्तरकाशी, देवेंद्र नेगी को चमोली, विकास डिमरी को रुद्रप्रयाग, परमवीर पंवार को टिहरी, प्रदीप नेगी को देहरादून, अंशुल चावला को देहरादून महानगर, सचिन गुर्जरको हरिद्वार, सौरभ नौटियाल को पौड़ी, शुभम चंद को पिथौरागढ़, मनोज औलीको बागेश्वर, सुनील बिष्ट को अल्मोड़ा, माेहित पाठक को चंपावत, योगेश रजवार को नैनीताल, सरबजीत को उधमसिंह नगर का जिलाध्यक्षों की जिम्मेदारी दी गई है।[/box]
[highlight]भाजपा उत्तराखंड युवा मोर्चा के समस्त नवनियुक्त पदाधिकारियों को आकाश ज्ञान वाटिका परिवार की ओर से हार्दिक बधाई व शुभकामनायें।[/highlight]