जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के लक्षण एवं बचाव से सम्बन्धित जागरूकता सामग्री स्थापित करने के दिए निर्देश
आकाश ज्ञान वाटिका, 17 दिसम्बर 2020, बृहस्पतिवार, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने सम्बन्धित अधिकारियों केा निर्देशित करते हुए कहा कि कोविड-19 संक्रमण के विरूद्ध इस लड़ाई में अब-तक प्राप्त हुए अनुभवों से सीखते हुए भविष्य की चुनौतियों एवं संक्रमण की रोकथाम हेतु विभिन्न व्यवस्थायें बनाया जाना आवश्यक है। उन्होंने पोस्टर बैनर, स्टीकर, ग्राफिक्स डिजाईन के माध्यम से चलाए जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम को निरन्तर रखने तथा जनपद में विभिन्न स्थानों पर पोस्टर, बैनर चस्पा करने के साथ ही सार्वजनिक परिवहन के वाहनों, पट्रोल पम्प आदि स्थानों जहाँ पर जनमानस का आना अधिक होता है पर कोविड-19 संक्रमण के लक्षण एवं बचाव से सम्बन्धित जागरूकता सामग्री स्थापित करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कोविड-19 संक्रमण के प्रसार को रोकने हेतु प्रभावी सर्विलांस के साथ ही प्राइमरी कान्टेक्ट को हाईरिस्क मानते हुए अनिवार्यतः सैम्पलिंग करवाने, कोविड-19 संक्रमित व्यक्ति चिन्हित होने पर बनाए जाने वाले कन्टेंनेमेंट जोन में आवागमन पर भी सतर्कता से दृष्टि बनाए रखने पर बल दिया।