अर्पित फॉउन्डेशन की अभिनव पहल – सभी पुलिसकर्मियों को हाथ से बने फेस शील्ड वितरित किये
- अर्पित फॉउन्डेशन के समर्पित समाज सेवकों द्वारा हाथ से बनाये गए हैं यह सभी फेस शील्ड (Face Shield)।
- सभी पुलिस अधिकारियों ने इन हाथ से बने फेस शील्ड्स (Hand Made Face Shields) को अति महतवपूर्ण, प्रभावी एवं कोरोना से सुरक्षा हेतु बढ़ा ही उपयोगी बताया।
[box type=”shadow” ]
[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, गुरुवार, 4 जून 2020, देहरादून। अर्पित फॉउन्डेशन द्वारा कल बुधवार, 3 जून देर शाम आशारोड़ी चैक पोस्ट पर सभी पुलिसकर्मियों को हाथ से बने फेस शील्ड (Hand Made Face Shield) वितरित किये गए। इस फेस शील्ड (Face Shield) को पहनकर सभी पुलिसकर्मियों ने ज्यादा सुरक्षा महसूस की क्योंकि दूसरे शहर से देहारदून शहर के लिए लोगों का आगमन लगातार बढ़ रहा है। कोरोना महामारी का खतरा बढ़ाता देख अर्पित फॉउन्डेशन के द्वारा देहरादून पुलिस के लिए फेस शील्ड (Face Shield) बनाने का अभियान प्रारम्भ किया गया है। यह समस्त फेस शील्ड (Face Shield) अर्पित फॉउन्डेशन के समर्पित समाज सेवकों द्वारा हाथ से बनाये गए हैं फॉउन्डेशन की अध्यक्षा श्रीमती हनी पाठक के घर पर बनाये जा रहे हैं।
[box type=”shadow” ]सभी पुलिस अधिकारियों द्वारा इन फेस शील्ड्स (Face Shields) को बेहद महत्वपूर्ण व अनोखा बताया तथा कहा कि इसके माध्यम से पुलिस कर्मियों को काफी हद तक सुरक्षा मिलेगी। शहर कोतवाल श्री नेगीज़ी को कोतवाली के पुलिस कर्मियो के लिए फेस शील्ड्स (Face Shields) वितरित किये तथा पटेल नगर बाजार चौकी इंचार्ज श्री शर्माज़ी व उनके सहयोगियो को भी फेस शील्ड्स (Face Shields) वितरित किये।
आज अर्पित फॉउन्डेशन ने देहारदून शहर के एस.पी. यातायात (SP Traffic), सी.ओ. यातायात (CO.Traffic) श्री आर्याज़ी, सी.ओ. यातायात (CO.Traffic) श्री देवलीज़ी, सी.पी.यू. इंचार्ज (CPU In-Charge) , इंस्पेक्टर श्री प्रदीपज़ी व सी.पी.यू. एस.आई.(CPU SI) श्री संजीव त्यागीज़ी को हाथ से बने फेस शील्ड (Hand Made Face Shield) व खादी मास्क का वितरित किये गए। सभी अधिकारियो ने इन फेस शील्ड्स (Face Shields) को अति महतवपूर्ण, प्रभावी एवं कोरोना से सुरक्षा हेतु बढ़ा ही उपयोगी बताया।
PHQ. DSP श्री अन्थ्वालज़ी ने भी इस Face Shield को अति महत्वपूर्ण व प्रभावशाली बताया एवं इसकी गुणवक्ता को सहराया तथा मौके पर मौजूद PHQ, DSP श्री उनियालज़ी, इंस्पेक्टर श्री अरुण सैनीज़ी व वरिष्ठ सब इंस्पेक्टर श्री मुकेश त्यागीज़ी ने भी इन फेस शील्ड्स (Face Shields) को उपयोगी व अनोखा बताया तथा कहा कि इसके माध्यम से पुलिस कर्मियों को काफी हद तक सुरक्षा मिलेगी।[/box]
[box type=”shadow” ]
“मैं धन्यवाद करना चाहुँगी श्री यासीन मलिकज़ी व श्री आमिरजी का जिन्होंने खादी के मास्क बनवाकर एक मिसाल पेश की तथा श्री अश्वनी शर्माज़ी का जिन जिन्होंने इन फेस शील्ड्स (Face Shields) को तैयार कराने में अपना मूल्यवान समय दिया।”
……… श्रीमती हनी पाठक, अध्यक्षा, अर्पित फॉउन्डेशन[/box]