अर्पित फॉउन्डेशन एवं देहरादून पुलिस ने सीएमआई (CMI) जाकर डॉक्टर श्रीमती सुमिता प्रभाकर का जन्मदिन मनाया
[box type=”shadow” ] पुलिस कर्मियों, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ, पर्यावरण मित्रों और किसानों को नमन[/box]
आकाश ज्ञान वाटिका, बुधवार, १३ मई २०२०, देहरादून। हमारे लिए अपनी जान जोखिम में डालकर हमें बचाने के लिए और अपना घर बार दरकिनार कर इतने दर्द सहने के लिए आपका बहुत बहुत शुक्रिया व आभार। आपका ये ऋण ये दुनिया कभी नहीं चुका पाएगी और ना ही भुला पाएगी।
[box type=”shadow” ]मंगलवार, 12 मई, 2020 को अर्पित फॉउन्डेशन और देहरादून पुलिस ने कंबाइंड मेडिकल इंस्टिट्यूट (CMI Hospital) जाकर डॉक्टर श्रीमती सुमिता प्रभाकर का जन्मदिन मनाया।[/box]
देहरादून शहर के पुलिस अधीक्षक, देहात श्री प्रमेन्द्र डोभाल ने जन्मदिन की शुभकामनायें दी और पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी द्वारा केक और पुष्प गुच्छ की व्यस्था करायी गई।
सीओ सिटी, देहरादून श्री शेखर सुयालज़ी ने अपनी टीम के साथ जाकर डॉक्टर श्रीमती सुमिता प्रभाकर को जन्मदिन की शुभकामनाए दी व इस अवसर पर कंबाइंड मेडिकल इंस्टिट्यूट (CMI Hospital) के डॉक्टर महेश कूरियालज़ी शामिल रहे। श्री महेश कूरियाल ने डॉक्टर श्रीमती सुमीता प्रभाकर को उनके जन्मदिन की बधाई दी।
अर्पित फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती हनी पाठक, श्री अश्वनी शर्मा, श्री यासीन व श्री महेश पाठक ने इस सराहनीय पहल के लिए पुलिस अधीक्षक और सीओ सिटी का व सभी देहरादून पुलिस कर्मियों का हार्दिक आभार प्रकट किया।
[box type=”shadow” ]डॉक्टर्स का पेशा एक बहुत ही पवित्र पेशा है।
इस संसार में भगवान के बाद यदि यदि कोई दूसरा है जो जीवन को बचा सकता है, तो वह है डॉक्टर।
DOCTORS ARE LIVING GOD. I SALUTE MY DOCTORS. [/box]