अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ 13 दिसंबर को चीन के सिनेमाघरों में होगी रिलीज
रीमा कागती निर्देशित “गोल्ड” स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म है, जो भारत के ओलंपिक खेलों में पहले गोल्ड मेडल की जीत पर बनी है। फ़िल्म में अक्षय कुमार ने हॉकी टीम के मैनेजर का रोल निभाया था।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘गोल्ड’ 13 दिसंबर को चीन के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सुपरस्टार ने इस बात की जानकारी ट्विटर पर शेयर की है। उन्होंने फिल्म का एक चीनी पोस्टर शेयर करते हुए लिखा है, “गोल्ड चीन में 13 दिसंबर को रिलीज हो रही है।” गौरतलब है कि रीमा कागती के निर्देशन में बनी यह फिल्म पिछले साल 15 अगस्त को भारत में रिलीज हुई थी। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने करीब 107 करोड़ रुपए का कारोबार किया था।
स्वतंत्रता के बाद, भारतीय हॉकी टीम के मैनेजर तपन दास को कई बाधाओं का सामना करना पड़ता है जब वह देश के लिए स्वर्ण पदक जीतने की उम्मीद में आगामी ओलंपिक के लिए अपनी टीम तैयार करता है।
- रिलीज़ दिनांक: 15 अगस्त 2018 को भारत में रिलीज हुई
- निर्देशक: रीमा कागती
- बॉक्स ऑफ़िस पर हुई कमाई: ₹ 1.56 बिलियन
- बजट: 280 मिलियन INR