आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने सरकार को एक करोड़ रूपये का दिया सहयोग
आकाश ज्ञान वाटिका। शुक्रवार, 17 अप्रैल, 2020, देहरादून। कोरोना वायरस (COVID-19) वैश्विक महामारी से निपटने के लिए आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) ने सरकार को एक करोड़ रूपये का सहयोग दिया। इस एक करोड़ की सहायता में से 50 लाख रूपये PM – CARES FUND में दिए एवं 50 लाख रूपये दिल्ली पुलिस वेलफेयर सोसाइटी को दिए।
[box type=”shadow” ]आकाश एजुकेशनल सर्विसेज लिमिटेड (AESL) के डायरेक्टर एवं सीईओ श्री आकाश चौधरी ने कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न मौजूदा परिस्थिति पर गहरा दुःख एवं संवेदना व्यक्त करते हुए कहा,
“इस विषम परिस्थित्ति एवं कठिन समय में, देश की सहायता करना हमारी जिम्मेदारी बनती हैं। मेरी प्रार्थना उन सबके लिए है जो इससे प्रभावित हुए हैं। मैं प्रार्थना करता हूँ कि परिस्थितियाँ शीघ्र अनुकूल (अच्छी) हो जाएगी और लोग फिर से अपनी सामान्य जीवन चर्या में लौट आयेंगे। मैं सभी लोगों एवं संगठनों से आग्रह करता हूँ कि वे यथासम्भव अपनी सामर्थ्यानुसार देश के लिए सहयोग करें।”
[/box]
[box type=”shadow” ]विदित रहे कि इंजीनियरिंग एवं मेडिकल की कोचिंग के लिए विश्वसनीय आकाश इंस्टीट्यूट डिजिटल लर्निंग की दिशा में भी नई क्रांति ला रहा है।
अधिक जानकारी के लिए, अवश्य पढ़ें, यहाँ क्लिक करें: https://akashgyanvatika.com/aakash-institute-started-unique-aakash-prime-class/[/box]