‘अर्पित फॉउण्डेशन’ की सराहनीय पहल “VACCINATION ON WHEELS” लगातार जारी, पढ़िए पूरी ख़बर
[highlight]ऋषिकेश में लक्कड़ वाला, श्यामपुर, भुट्टो वाला व श्री रामानंद आश्रम में किया 50 साधु-संतो व लगभग 100 महिलाओं और बुजर्गों क़ा टीकाकरण।[/highlight]
आकाश ज्ञान वाटिका, 30 मई 2021, रविवार, देहरादून/ ऋषिकेश। आज, रविवार 30 मई को ऋषिकेश में लक्कड़ वाला, श्यामपुर, भुट्टो वाला ऋषिकेश व श्री रामानंद आश्रम ऋषिकेश में “अर्पित फॉउण्डेशन” के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग देहरादून (Department of Health & Family Welfare, Dehradun) के साथ “VACCINATION ON WHEELS” की संयुक्त पहल के तहत 50 साधु-संतो क़ा व लगभग 100 महिलाओं और बुजर्गों क़ा टीकाकरण कराया गया।
आज की पहल अभूतपूर्व व अविश्वसनीय रही जिसमें कि 150 लोगों क़ा टीकाकरण हुआ और सभी ने “अर्पित फॉउण्डेशन” की इस पहल की सराहना की।
[highlight]“मैं धन्यवाद करना चाहूँगी विधानसभा अध्यक्ष मा० श्री प्रेम चंद अग्रवाल क़ा जिन्होंने टीकाकरण के लिए सभी से अपील की व ‘अर्पित फॉउण्डेशन’ के सभी सदस्यों श्रीमती नयन व्यास, मानव अग्रवाल, ज्ञान प्रकाश व मेरे पतिदेव महेश पाठक क़ा, सहयोग से में यह इतनी सफल पहल संपन्न हुई।” : श्रीमती हनी पाठक, अध्यक्षा[/highlight]
[box type=”shadow” ]
[/box]
[box type=”shadow” ]विदित रहे कि इससे पूर्व भी अर्पित फाउंडेशन के द्वारा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग देहरादून के साथ VACCINATION ON WHEELS की संयुक्त पहल की गयी जा चुकी है। आदित्य दून शायर अपार्टमेंट्स में घर-घर जाकर बुजुर्गों क़ा टीकाकरण किया गया व एम डी डी ए कॉलोनी लक्ष्मण चौक में घर-घर जाकर 45 साल से ऊपर के लोगों क़ा कोविड सुरक्षा हेतु टीकाकरण किया गया। मा० राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने टीकाकरण स्थल पर पहुँचकर सभी लोगों से टीकाकरण करवाने की अपील की।
“मैं धन्यवाद करना चाहूँगी पार्षद श्रीमती अनीता, श्री विजय मालिक, श्री नवेन्दू चौहान व आदित्य दून शायर अपार्टमेंट्स जी एम एस रोड के श्री दिनेश भंडारी तथा ‘अर्पित फॉउण्डेशन’ के सदस्य श्रीमती नयन व्यास, श्री मानव अग्रवाल व मेरे पतिदेव श्री महेश पाठक क़ा जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर इस मुहिम में अपना सहयोग दिया व इस पहल को आगे बढ़ाया।” : श्रीमती हनी पाठक, अध्यक्षा[/box]
[box type=”shadow” ]“अर्पित फॉउन्डेशन की यह अभिनव पहल नितांत प्रशंसनीय है। चाहे कोरोना की पहली लहर हो या फिर अब दूसरी लहर, महामारी के इस काल में लॉकडाउन अवधि के पहले दिन से ही “अर्पित फॉउन्डेशन” अलग अलग प्रकार के, प्रभावशाली तौर-तरीकों से कोविड-19 संक्रमण से बचाव हेतु निरन्तर जन-जागरण के कार्य करने के साथ-साथ कोरोना योद्धाओं को सम्मानित कर उनका हौसला बढ़ाने का कार्य भी कर रहा है। इसके अतिरिक्त जरूरतमंद लोगों को राहत पहुँचने (राशन, मास्क, सैनिटाइज़र आदि) के कार्यों में भी ‘अर्पित फॉउन्डेशन’ की अग्रणी भूमिका रही है।”[/box]
[highlight]आकाश ज्ञान वाटिका परिवार, “अर्पित फॉउण्डेशन” की अध्यक्षा श्रीमती हनी पाठक के कुशल नेतृत्व में संस्था के माध्यम से किये जा रहे जनसेवी, प्रेरणादायी कार्यों एवं जन-जागरूकता अभियान की सराहना करते हुए हार्दिक अभिनन्दन प्रेषित करता है।[/highlight]
[box type=”shadow” ]अर्पित फॉउण्डेशन के विभिन्न सराहनीय कार्यों की जानकारी हेतु,
अवश्य पढ़िए, नीचे दिए गए लिंक्स पर क्लिक करें :
https://akashgyanvatika.com/arpit-foundation-umbrellas-given-to-police-personnel/
https://akashgyanvatika.com/arpit-foundation-once-again-gave-respect-to-corona-warriors/
https://akashgyanvatika.com/arpit-foundation-ki-abhinav-pahal/
https://akashgyanvatika.com/during-covid-19-lockdown-arpit-foundation-doing-daily-social-service/
https://akashgyanvatika.com/arpit-foundation-samman-samaroh-for-veer-jawan-evm-sdrf-jawans/[/box]