लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत चुने गये कोरोना वाॅरियर
आकाश ज्ञान वाटिका। शनिवार, 11 अप्रैल 2020, देहरादून (जि.सू.का.)। जिलाधिकारी डाॅ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अवगत कराया है कि लाॅकडाउन अवधि में सिविल सोसायटी व शासकीय विभागों द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों के दृष्टिगत प्रतिदिन उत्कृष्ट कार्य करने वाले एक-एक कोरोना वाॅरियर चुने जाते हैं ।
[box type=”shadow” ]आज 11 अप्रैल 2020 के सिविल सोसायटी से कोरोना वाॅरियर अक्षय पात्र फांउडेशन देहरादून तथा शासकीय विभाग से कोरोना वाॅरियर, डाॅ० रचित गर्ग, चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर देहरादून को चुना गया है।
जनपद देहरादून से मुख्यमंत्री राहत कोष में आज सर्वाधिक सहायता धनराशि रू० 3 लाख जमा कराने वालें उप निदेशक एवं प्रमुख, (CIPET) सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी देहरादून को कोरोना वारियर चुना गया है।
आज के कोरोना वाॅरियर (सिविल सोसायटी से)
श्री श्रीधर वैंकट
सी.ई.ओ. अक्षय पात्र फांउडेशन,
देहरादून।
जिला प्रशासन को निर्धन परिवारों के लिए राशन किट उपलब्ध करवाकर सहयोग प्रदान किया।
आज के कोरोना वाॅरियर (शासकीय विभाग से)
डाॅ० रचित गर्ग
चिकित्साधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रायपुर देहरादून।
लाॅक डाउन अवधि में हाॅट स्पाॅट दून की संवेदनशील भगत सिंह कालोनी में कोरोना वायरस के संदिग्धों का अपनी टीम के साथ सर्विलांस का कार्य सम्पादित किया गया।
आज के कोरोना वाॅरियर (मुख्यमंत्री राहतकोष में सर्वाधिक धनराशि सहायता स्वरूप प्रदान की गयी)
श्री अभिषेक राजवंश
उप निदेशक/ स्थानीय प्रमुख, (CIPET)
सेन्ट्रल इंस्टिट्यूट आफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एण्ड टेक्नालाॅजी देहरादून।
( धनराशि रू० 3 लाख का चैक सहायता स्वरूप प्रदान किया गया।
[/box]