उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वैलफेयर एसोशियन(UPWWA) के तहत एक फोन कॉल पर रिटायर्ड पुलिसकर्मी तक पहुँचायी दवा
आकाश ज्ञान वाटिका, 15 मई 2021, शनिवार, देहरादून। जहां एक और पुलिस मिशन हौसला से जनता की कर रही है सेवा, वही UPWWA भी अपने संक्रमित पुलिस कर्मियों एवं पुलिस परिवार का लगातार ख्याल रख रही है। वैश्विक महामारी कोरोना के चलते कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों हेतु श्रीमती अलकनन्दा अशोक धर्मपत्नी श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड की अध्यक्षता में उत्तराखण्ड पुलिस वाईव्स वैलफेयर एसोशियन(उपवा) कार्यक्रम चालाया जा रहा है, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी महोदय द्वारा जनपद उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों की सहायता हेतु एसआई गीता को नोडल अधिकारी नियुक्त कर उनकी देखरेख में पुलिस टीम गठित की गयी, जिसके द्वारा जनपद उत्तरकाशी में कोरोना संक्रमित पुलिस कर्मियों एवं उनके परिवारजनों की हर सम्भव सहायता की जा रही है, जिस हेतु उनके द्वारा एक व्हासप्प ग्रुप बनाया गया है, 13 मई 21 को उपवा की नोड़ल अधिकारी SI गीता द्वारा सतवीर मखलोगा जिनके पिताजी कमल मखलोग जो SI के पद से रिटायर्ड है, को उनके और परिवार के बारे जानकारी लेने हेतु फोन किया गया, जिनके द्वारा बताया गया की उनके पिताजी जो की शुगर और बी0पी0 का मरीज है उनकी दवाई खत्म हो गई है, कोविड़ कर्फ्यू के कारण दवाई देहरादून से मंगाने में असमर्थ है, देहरादून से दवाई मंगाने का अनुरोध किया गया, जिस पर *SI गीता द्वारा थाना प्रभारी कोतवाली उत्तरकाशी, विनोद थपलियाल को तत्काल फोन करते हुए दवाई मगवाने हेतु बताया गया. थाना प्रभारी द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए देहरादून से दवाई मंगवाई गई। SI गीता के द्वारा सतवीर को उनके पिताजी की दवाई उपलब्ध करवाई गई। जिसका सतवीर व उनके परिवार द्वारा बहुत आभार व्यक्त किया गया।