चकराता व त्यूणी के 18 गाँवों में 18 से 44 वर्ष तक की उम्र के व्यक्तियों का हो चुका 96 से 98 फीसदी टीकाकरण – जिलाधिकारी ने की प्रशंसा
आकाश ज्ञान वाटिका, 14 जून 2021, सोमवार, देहरादून। जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने अधिकारियों की आनलाइन बैठक लेकर टीकाकरण की समीक्षा की। उन्होंने टीकाकरण में आगे रहने पर चकराता व त्यूणी क्षेत्र की प्रशंसा की।
चकराता में कोटीकनासर, त्यूना, मगवाड़, जोगिया, थड़ता, टावरा, सुजऊ, सावरा, औली; त्यूणी में हनोल, राइगी, शेयिडा, कठग, सैंज, त्यूणी, फैडिन आदि इन गाँवों में 98 फीसद तक टीकाकरण हो चुका है।
रविवार, 14 जून 2021 को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉ० आशीष कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि चकराता व त्यूणी के 18 गाँवों में 18 से 44 वर्ष तक की उम्र के 96 से 98 फीसद व्यक्तियों का टीकाकरण हो चुका है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि जो दिव्यांग व्यक्ति टीकाकरण केंद्र तक आने में असमर्थ हैं, उन्हें मोबाइल टीम के जरिये टीका लगाया जाए। उधर, जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि कोरोना कर्फ्यू के अनलाक की प्रक्रिया में सभी अधिकारी अधिक गंभीरता के साथ काम करें।