उत्तराखंड में सोमवार को 5403 लोग कोरोना संक्रमित, राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 55 हजार के पार
आकाश ज्ञान वाटिका, 4 मई 2021, मंगलवार, देहरादून। उत्तराखंड में सोमवार को 128 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया। ये अब तक एक दिन में हुई मौत का सर्वाधिक आंकड़ा है, जबकि 5403 लोग संक्रमित भी मिले हैं। सैंपल पॉजिटिविटी दर 16.26 फीसद रही। राज्य में सक्रिय मामले बढ़कर 55 हजार के पार पहुंच गए हैं।
उप जिला चिकित्सालय में सोमवार को 49 लोग के रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए, जिनमें से चार लोग संक्रमित पाए गए। वहीं आटीपीसीआर जांच के लिए 81 लोग के सैंपल लिए गए। इसके अलावा जिन लोग के पूर्व में सैंपल लिए गए थे, उनमें 48 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं यहां बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर में 108 लोग को टीका लगाया गया।
चमोली जिले के थराली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में सोमवार को एक ढाई माह की बच्ची की कोरोना से मौत हो गयी। बच्ची की दादी भी कोरोना संक्रमित मिली हैं। जनपद चमोली में सोमवार को कोरोना के 169 नए मामले सामने आए। थराली में बच्ची की मौत होने के स्वजन को होम आइसोलेट किया है। थराली स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ. पूनम के मुताबिक ढाई माह की बच्ची को उसके स्वजन गंभीर हालत में अस्पताल लाए थे। बच्ची का एंटीजन टेस्ट करने पर उसका टेस्ट कोरोना पॉजिटिव आया। इसके तुरंत बाद ही बच्ची ने अस्पताल में ही दम तोड़ दिया। वहीं बच्ची की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके स्वजन का भी एंटीजन टेस्ट किया गया, एंटीजन टेस्ट में बच्ची की दादी भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई जबकि ढाई माह की मासूम की मां व दादा की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आयी है। उपजिलाधिकारी थराली सुधीर कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बच्ची के स्वजन की आरटीपीसीआर टेस्टिंग भी की जाएगी व रिपोर्ट आने तक सभी को होम आइसोलेट किया है।