नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) की परीक्षा फ़िलहाल टली
आकाश ज्ञान वाटिका। शुक्रवार, 27 मार्च, 2020(शुक्रवार)। कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मेडिकल की प्रवेश परीक्षा, नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (NEET) को फ़िलहाल टाल दिया गया है। यह परीक्षा प्रत्येक वर्ष अंडर ग्रेजुएट मेडिकल, एमबीबीएस, बीडीएस आदि में प्रवेश के लिए आयोजित की जाती है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल निशंक ने ये जानकारी ट्विटर पर ट्वीट के माध्यम से दी है। जिसमें उन्होंने राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) को परीक्षा स्थगित करने का निर्देश दिया है। उन्होंने छात्रों को घर पर रहने और तैयारी के लिए समय का उपयोग करने का सुझाव दिया है।
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री, रमेश पोखरियाल निशंक के निर्देश पर राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने अपने पब्लिक आर्डर के माध्यम यह जानकारी दी है । २७ मार्च को जारी किये जाने वाले एडमिट कार्ड्स अब स्थिति को देखते हुए १५ अप्रैल के बाद ही जारी किये जायेंगे।
[box type=”shadow” ]
[/box]