10वीं के नतीजे आज शाम हो सकता जारी, वेबसाइट cbseresults.nic.in पर देखें परिणाम
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) मंगलवार को 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर सकता है। बीते रोज सोमवार को सीबीएसई ने 12वीं का रिजल्ट जारी किया था। सीबीएसई 10वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbseresults.nic.in देखा जा सकता है।
देहरादून रीजन में वत्सल बिंदल रहे शीर्ष पर
आपको बता दें कि सीबीएसई का 12वीं का परिणाम बीते रोज जारी किया था। देहरादून रीजन में डीपीएस सहारनरपुर के वत्सल बिंदल 99.8 प्रतिशत अंक हासिल कर शीर्ष पर रहे। उत्तराखंड में द टौंस ब्रिज स्कूल देहरादून के देवज्योति चक्रवर्ती व डीएसबी इंटरनेशनल ऋषिकेश के सागर गर्ग 99.6 फीसद अंक पाकर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान पर हैं। देहरादून रीजन का ओवरऑल रिजल्ट बीते साल की तुलना में 9.65 फीसद ज्यादा रहा है। इस साल यह 83.22 प्रतिशत रहा है। इनमें लड़कियों का पास प्रतिशत 87.02 व लड़कों का 80.48 फीसद है।
दून रीजन से 1.42 लाख छात्र रहे पंजीकृत
सीबीएसई की बोर्ड परीक्षा में दून रीजन से एक लाख 42 हजार 515 छात्र शामिल हुए। इनमें 10वीं के 80 हजार 168, जबकि 12वीं में 62 हजार 347 छात्र-छात्राएं पंजीकृत रहे। दून रीजन में उत्तराखंड के 13 जिलों के अलावा उत्तर प्रदेश के आठ जनपदों के 1095 स्कूल शामिल हैं। जिनमें 984 निजी स्कूल और 111 केवि व जवाहर नवोदय विद्यालय आते हैं।