बीसीसीआई ने उत्तराखण्ड को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी
आकाश ज्ञान वाटिका, देहरादून। बीसीसीआई ने उत्तराखण्ड को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। बीसीसीआई ने 2019-20 के घरेलू सत्र के लिए उत्तराखण्ड में होने वाले मैच तय कर दिए हैं। उत्तराखण्ड को विजय हजारे ट्राॅफी के 43 वनडे मैचों के सथ ही अन्य मैचों की मेजबानी मिली है। बीसीसीआई का घरेलू सत्र 24 सितंबर को विजय हजारे ट्राॅफी के साथ होना है। इसके लिए राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम, अभिमन्यु क्रिकेट एकेडमी और कसिगा स्कूल का चयन कर लिया गया है। देहरादून में विजय हजारे ट्राॅफी के प्लेट ग्रुप के मैच 24 सितंबर से 13 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। 20 अक्टूबर से नाॅक आउट मैच खेले जाएंगे। 20 ओर 21 अक्टूबर को चार क्वार्टर फाइनल, 23 अक्टूबर को दोनों सेमीफाइनल और 25 अक्टूबर को फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इसके अलावा उत्तराखण्ड में पहली बार विजय मर्चेंट ट्राॅफी के तीन मैच खेले जाएंगे। वहीं रणजी ट्राॅफी और सीके नायडू ट्राॅफी के चार-चार और कूच बेहार ट्राॅफी के तीन मैचों की मेजबानी भी उत्तराखण्ड को मिली है। बीसीसीआई के स्थानीय समन्वयक अमित पांडे ने बताया कि मैचों की तैयारियों के लिए फिलहाल कार्यक्रम मिला है। कार्यक्रम अभी बीसीसीआई की वेबसाइट में जारी होना है।
बेहार ट्रॉफी के 3 मैचों की मेजबानी मिली है। बीसीसीआई ने अपनी वेबसाइट पर अभी शेड्यूल नहीं डाला है, लेकिन स्थानीय समन्वयकों को कार्यक्रम की जानकारी पहुंच चुकी है। बीसीसीआई के स्थानीय समन्वयक अमित पांडे का कहना है कि तैयारियों के लिए फिलहाल शेड्यूल मिला है। विजय हजारे के प्लेट ग्रुप के लीग और नॉक आउट मैच दून में ही खेले जाएंगे। बाकी आयोजन स्थल तय होने हैं।
उत्तराखंड के मैच
देहरादून में होंगे
रणजी मैच
9 से 12 दिसंबर: उत्तराखंड बनाम जे एंड के
3 से 6 जनवरी: उत्तराखंड बनाम असम
27 से 30 जनवरी: उत्तराखंड बनाम हरियाणा
4 से 7 फरवरी: उत्तराखंड बनाम सर्विसेज
विजय मर्चेंट ट्रॉफी
11 से 13 अक्तूबर : मध्य प्रदेश से
23 से 25 अक्तूबर : विदर्भ से
31 अक्तूबर से 2 नवंबर : छत्तीसगढ़
सीके नायडू ट्रॉफी
14 से 17 दिसंबर : उत्तराखंड बनाम केरल
27 से 30 दिसंबर : उत्तराखंड बनाम छत्तीसगढ़
5 से 8जनवरी : उत्तराखंड बनाम त्रिपुरा
6 से 9 फरवरी : उत्तराखंड बनाम गोवा
विजय हजारे ट्रॉफी- (वनडे मैच)
24 सितंबर : उत्तराखंड बनाम मेघायल
26 सितंबर : उत्तराखंड बनाम मिजोरम
28 सितंबर : उत्तराखंड बनाम पुडुचेरी
29 सितंबर : उत्तराखंड बनाम नागालैंड
3 अक्तूबर : उत्तराखंड बनाम असम
7 अक्तूबर : उत्तराखंड बनाम मणिपुर
9 अक्तूबर : उत्तराखंड बनाम अरुणाचल
13 अक्तूबर : उत्तराखंड बनाम सिक्किम
कूच बेहार ट्रॉफी
29 नवंबर से 2 दिसंबर : असम से
6 से 9 दिसंबर : त्रिपुरा से
27 से 30 दिसंबर : जे एंड के से
दूसरे राज्यों में होंगे
कूच बेहार ट्रॉफी
22 से 25 नवंबर : उत्तराखंड बनाम सौराष्ट्र
12 से 16 दिसंबर : उत्तराखंड बनाम तमिलनाडु
20 से 23 दिसंबर : उत्तराखंड बनाम बड़ौदा
4 से 7 अक्तूबर : उत्तराखंड बनाम ओडिसा
विजय मर्चेंट ट्रॉफी
17 से 19 अक्तूबर : उत्तराखंड बनाम उत्तर प्रदेश
6 से 8 नवंबर : उत्तराखंड बनाम राजस्थान
सीके नायडू ट्रॉफी
19 से 22 दिसंबर : उत्तराखंड बनाम हरियाणा
14 से 17 फरवरी : उत्तराखंड बनाम जम्मू-कश्मीर
13 से 16 जनवरी : उत्तराखंड बनाम झारखंड
29 से 2 फरवरी : उत्तराखंड बनाम रेलवे
रणजी ट्रॉफी
17 से 20 दिसंबर : उत्तराखंड बनाम छत्तीसगढ़
25 से 28 दिसंबर : उत्तराखंड बनाम ओडिसा
19 से 22 जनवरी : उत्तराखंड बनाम झारखंड
12 से 15 फरवरी : उत्तराखंड बनाम महाराष्ट्र